भारत में इस दिन लॉन्च होगी 2019 BMW 7-Series और नई X7, देखें इसकी कीमत और खासियत

नई दिल्ली। लग्जरी कार के मामलों में बीएमडब्ल्यू का नाम सबसे पहले आता है। जाहिर सी बात है ये कंपनी ऐसी कारें बनाती है जो कि काफी आरामदायक होती है। इसकी सारी कारें बाजार में बेहद पॉपूलर है और अब इसी कड़ी में बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) अपनी नई 2019 7-Series और नई X7 को भारत में 25 जुलाई को लॉन्च करने की तैयारी में है।

नई 7-Series में डिजाइन के मामले में कई बदलाव किए गए हैं। नई 2019 BMW 7-Series में नई ग्रिल 40 फीसदी बड़ी दी गई है। फ्रंट बंपर को भी फ्रेश लुक के लिए नए तरीके से डिजाइन किया गया है। इस कार में स्लीक हैडलैंप्स व टेल लैंप्स दी गई हैं।

नई 2019 BMW 7-Series में एक 6.6 लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 592 bhp पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह टॉप ऑफ द लाइन M760 ट्रिम पर उपलब्ध होगा। वहीं, 4.4 लीटर V8 इंजन 516 bhp पावर और 750 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

डीजल इंजन ऑप्शन में 3.0 लीटर इनलाइन 6 सिलिंडर इंजन दिया गया है। 730d व 730 Ld वेरिएंट सिंगल टर्बोचार्जर के साथ 264 bhp पावर और 620 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ट्विन टर्बोचार्जर 320 बीएचपी पावर और 679 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार का सबसे पावरफुल डीजल वेरिएंट 750d xDrive और लॉन्ग व्हीलबेस वाली 750Ld xDrive है। इनमें क्वाड टर्बोचार्जर है, जो 398 bhp और 759 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

यूपी में तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने में 2 बच्चों की मौत

BMW X7 पूरी तरह नया मॉडल होगा और यह BMW की नई फ्लैगशिप एसयूवी जैसी होगी, जिसे X5 के बाद पॉजिशन किया जाएगा। BMW X7 CLAR प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसपर 7 सीरीज और दूसरे BMW मॉडल्स जैसे 5 सीरीज और नई जनरेशन X3 बनाई गई हैं। BMW अपनी नई जनरेशन X5 को भी समान इसी प्लेटफॉर्म पर बना रही है।

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो एक्स-शोरूम में अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है।

LIVE TV