भारत ने इस खास मिसाइल का परीक्षण कर चीन को दी चेतावनी, देखें यह वीडियो

भारत-चीन के बीच सीमा को लेकर तनाव जारी है। वहीं भारत अपनी ताकत को बढ़ाने व चीन को करारा जवाब देने में लगा हुआ है। बता दें कि भारत ने बीते बुधवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BrahMos Supersonic Cruise Missile) का सफल परीक्षण कर चीन को चेतावनी दी। इस खास मिसाइल के बीते बुधवार को 2 सफल परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से किए गए। सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षण भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की तरफ से किए जा रहे एक लॉन्च का हिस्सा है।

जानकारी के लिए बता दें कि परिक्षण के दैरान इस खास मिसाइल ने सतह से 300 किलोमीटर दूर जा कुछ ही सेकेंड में अपने टार्गेट को सफलतापूर्वक भेद दिया। भारतीय वायुसेना ने इस मिसाइल का एक परीक्षण दोपहर 1:30 बजे किया गया वहीं इसका अगला परीक्षण शाम 4 बजे किया गया। इस मिसाइल को भारतीय वायुसेना में दाखिल करने से पहले इसके तमाम सफल परीक्षण किए जा चुके हैं। इस मिसाइल को और भी घतक बनाने के लिए इसकी मारक क्षमता को 290 किमी से लगभग 450 किमी तक बढ़ाया जा रहा है।

इस मिसाइल के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, ‘पहला परीक्षण मोबाइल ऑटोनॉमस लॉन्चर से मंगलवार को किया गया था। बुधवार को किए गए दोनों टेस्ट में अलग-अलग दिशाओं से लक्ष्य को निशाना बनाया गया। सेना ने फुल कॉम्बैट मोड में मिसाइल दागे। इसके साथ ही नौसेना के युद्धक पोत के द्वारा अगले कुछ दिनों में मिसाइल का ऐंटी शिप वर्जन भी फायर किया जाएगा।’

मारक क्षमता 800 किमी. करने की तैयारी

बता दें कि दुश्मनों के हर वार का करारा जवाब देने के लिए इस खास मिसाइल को तैयार किया गया है। वहीं पहले इस मिसाइल की मारक क्षमता सिर्फ 290 किमी. हुआ करती थी जिसे अब बढ़ा कर 450 किमी. किया गया है। इस बढ़ी मारक क्षमता के साथ इस मिसाइल के कई सफल परिक्षण किए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक आगले साल भारत-रूस के साथ मिलकर इस मिसाइल की मारक क्षमता को 800 किलोमीटर की रेंज तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे।

LIVE TV