भारत नहीं पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने की तैयारी में था बुरहान, ये रहा सबूत

भारत नहीं पाकिस्ताननई दिल्ली| बुरहान वानी की शहादत के नाम पर कश्मीर में लगातार नफरत की आग फैला रहे पाकिस्तान को एक और तगड़ा झटका लगा है| एक तरफ जहाँ पाकिस्तान हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को अपना दोस्त बताने का ढोल पीटता घूम रहा है, वहीं दूसरी ओर बुरहान के पिता ने इसका विरोध कर पाकिस्तान के इरादों पर पानी फेर दिया है| उनकी मानें तो बुरहान भारत नहीं पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने की तैयारी कर रहा था|

भारत नहीं पाकिस्तान को मिटाने की थी तैयारी

बुरहान वानी के पिता ने खुलासा करते हुए कहा है कि बुरहान भारतीय सेना में शामिल होना चाहता था| बुरहान जब 10 साल का था, तब उसने इंडियन आर्मी के एक ऑफिसर से कहा था कि वो भारतीय सेना ज्वॉइन करना चाहता है| उसे क्रिकेट खेलना भी अच्छा लगता था| वो भारत के लिए खेलना चाहता था, पाकिस्तान के लिए नहीं|

उन्होंने बताया कि बुरहान ने अक्टूबर की शुरुआत में ही घर छोड़ दिया था। एनकाउंटर से दो महीने पहले उन्होंने बुरहान को मनाने की भरसक कोशिश भी की थी| लेकिन वो नहीं माना और आखिरकार सुरक्षा बालों का निशाना बन गया|

कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधनामंत्री नवाज शरीफ ने बुरहान वानी को आतंकी के बजाय युवा नेता करार दिया था, जिसके बाद नवाज शरीफ की काफी आलोचना हुई थी|

LIVE TV