भारत-चीन के बीच कल होगी 10वें दौर की बैठक,गलवान घाटी को लेकर ड्रैगन ने कबूली बड़ी बात

बीते साल से भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की सीमाओं को लेकर तनातनी जारी है। जिसको सुलझाने के लिए कल यानी शनिवार को भारत-चीन के बीच 10वें दौर की बैठक आयोजित की जाएगी। 20 फरवरी को यह बैठक वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी क्षेत्र की तरफ मोल्दो में दोनों देशों के कमांडरों के बीच होगी। सेना के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी दोनों तटों से विस्थापन के बाद दूसरे घर्षण बिंदूओं से विस्थापन पर चर्चा करेंगे। 

आपको बता दें कि कोर कमांडर स्तर की बैठक से पहले चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) बीते दिन यानी शुक्रवार को पहली बार कबूला है कि गलवान घाटी में उसके सैनिक मारे गए थे। चीन ने अधिकारिक तौर पर यह स्वीकार कर लिया है कि पिछले साल भारत की सेना के साथ हुई झड़प में उसके पांच सैन्य अधिकारियों और जवानों की मौत हुई थी।

LIVE TV