फुटबाल : स्पोर्टिग लिस्बन से हारी भारतीय अंडर-17 टीम

भारत की अंडर-17 फुटबाल टीमलिस्बन| भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम को यूरोप दौरे के अंतिम मैच में स्पोर्टिग लिस्बन ने 2-1 से हरा दिया। भारतीय टीम इसी साल होने वाले अंडर-17 फीफा विश्व कप की तैयारियों के लिए अभ्यास मैच खेलने यूरोप दौरे पर है। यह इस दौरे का आखिरी मैच था।

80 मिनट के इस मैच में कार्लोस सिल्वा ने 40वें मिनट में मैच का पहला गोल कर मेजबान टीम को एक गोल से आगे कर दिया। लेकिन अगले ही मिनट में अनिकेत चौधरी ने भारत के लिए बराबारी का गोल किया।

दूसरे हाफ में 51वें मिनट में उसुमाने ने मेजबानों के लिए दूसरा गोल कर अपनी टीम को एक बार फिर बढ़त दिला दी।

मैच की शुरुआत तेज रही और मेजबान टीम ने लगातार भरतीय टीम पर हमले किए लेकिन भारत ने इन हमलों का अच्छा बचाव किया।

मैच में 30 मिनट का खेल पूरा हो चुका था, जब अभिजीत सरकार ने अपनी किस्मत अजमाई लेकिन स्पोर्टिग लिस्बन की रक्षापंक्ति ने उन्हें गोल नहीं करने दिया।

पहला हाफ खत्म होने से थोड़ा पहले मेजबान टीम के कार्लोस ने भारतीय गोलकीपर प्रभासुखन सिंह गिल को छकाते हुए गोल मारा।

एक मिनट बाद अनवर ने हेडर के जरिए गेंद को गोलपोस्ट में डाल भारत की बराबरी कराई।

कुछ देर बार उसुमाने ने गोल कर स्पोर्टिग लिस्बन को एक बार फिर मैच में ला दिया। इसके छह मिनट बाद भारतीय टीम को पेनाल्टी मिली लेकिन अनिकेत जाधव इस मौके को भुना नहीं सके।

LIVE TV