एयरटेल अपनी सहायक कंपनी की 10 फीसदी हिस्सेदारी 6,100 करोड़ में बेचेगी

भारती एयरटेलनई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एयरटेल ने अपनी सहायक कंपनी भारती इंफ्राटेल की 10.3 फीसदी शेयर निधियों के एक संघ को 6,190 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में बताया गया, “भारती एयरटेल अपनी सहायक कंपनी भारती इंफ्राटेल लि. के 19 करोड़ शेयरों की सफल बिक्री की घोषणा करती है जो कुल शेयरों का 10.3 फीसदी है।

ये शेयर निधियों के एक संघ को बेचे गए हैं, जिनकी सलाहकार केकेआर और कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपीआईबी) है। यह सौदा कुल 6,193.9 करोड़ रुपये में किया गया है जो प्रति शेयर 325 रुपये के भाव पर है।”

भारती एयरटेल ने कहा कि कंपनी ने अपने कर्जो को घटाने के लिए यह बिक्री की है। इस सौदे के बाद भारती इंफ्राटेल में भारती एयरटेल की हिस्सेदारी घटकर 61.7 फीसदी रह जाएगी, जबकि केकेआर और सीपीपीआईबी की हिस्सेदारी 10.3 फीसदी होगी।

केकेआर की यह भारती इंफ्राटेल में दूसरा निवेश है। इससे पहले केकेआर द्वारा प्रबंधित कोषों ने भारती इंफ्राटेल में 2008 से 2015 के दौरान निवेश किया था।

LIVE TV