मध्यप्रदेश राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार संपतिया उईके ने भरा नामांकन

भारतीय जनता पार्टीभोपाल। मध्यप्रदेश की रिक्त राज्यसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से उम्मीदवार संपतिया उईके ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह सीट केंद्रीय मंत्री रहे अनिल माधव दवे के निधन के चलते रिक्त हुई है। उईके ने नामांकन भरने से पहले पार्टी के प्रदेश दफ्तर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के अलावा तमाम नेताओं की मौजूदगी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधानसभा के लिए रवाना हुई।

नीतीश ने जीता विश्वासमत, पक्ष में पड़े 131 वोट

संपतिया उईके ने विधानसभा पहुंचकर प्रमुख सचिव व निर्वाचन अधिकारी ए.पी. सिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा। वैसे मतदान आठ अगस्त को होना है।

दूरदर्शन के दफ्तर पहुंची स्मृति ईरानी, वरिष्ठ अधिकारी को किया सस्पेंड

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक जनजाति वर्ग की, जमीनी कार्यकर्ता को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

LIVE TV