भाजपा नेता सहित तीन की हत्या करने वाले 7 शूटरों को किया अरेस्ट

रिपोर्ट- रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या- अयोध्या की क्राइम ब्रांच व जनपद की मवई पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन की हत्या व कई लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही सात अंतर्जनपदीय शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन शूटरों के पास से 7 नाजायज असलहे 56 कारतूस एक सफारी गाड़ी व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह सभी गिरफ्तार शूटर अयोध्या अमेठी बाराबंकी जौनपुर के रहने वाले हैं।

अयोध्या जनपद की क्राइम ब्रांच व मवई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या व लूट की अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने 7 शातिर शूटरों को मय असलहा समेत गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जनपद के मवई क्षेत्र से हुई है।

शूटरों के निशाने पर भाजपा नेता तेज तिवारी समेत दो अन्य लोग थे। तीन की हत्या होने से पहले ही पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। सभी शूटर अयोध्या अमेठी बाराबंकी और जौनपुर के रहने वाले हैं। मामला मवई थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विरजन सिंह हत्याकांड से जुड़ा है। विरजन सिंह हत्याकांड का बदला लेने के लिए पहले ही दो लोगों को गोली मारी जा चुकी है हालांकि दोनों की जान बच गई थी।

इसी का बदला लेने के लिए भाजपा नेता तेज तिवारी और 2 अन्य इन शूटरों को निशाने पर थे। भाजपा नेता तेज तिवारी पर विरजन सिंह की हत्या करवाने की साजिश का आरोप है। इन शूटरों को अलग-अलग जनपदों से हत्या करने के लिए बुलाया गया था। इस हत्या के अलावा इन शूटरों को अमेठी के एलआईसी के दो कैश वैन व बाराबंकी में डीजल टैंकर लूटने की योजना थी।

Urban Update : अमेठी में हादसों को दावत देती सड़क और प्रशासन हादसे के इंतिजार में

लेकिन इस वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन गिरफ्तार शूटरों से 7 नाजायज असलहे 56 कारतूस एक सफारी गाड़ी और दो मोटरसाइकिल बरामद हुए है।एसएसपी आशीष तिवारी ने क्राइम ब्रांच व मवई पुलिस को इस खुलासे के लिए सम्मानित किया है।

LIVE TV