भटकी बुजुर्ग को पुलिस ने घर तक पहुंचवाया, लोग तस्वीर देख कर रहे हैं सराहना

उत्तरप्रदेश के एटा जनपद में पुलिस का मानवता भरा चेहरा सामने आया है। जहाँ एटा जनपद के एक एसएचओ ने मानवता का परिचय देते हुए प्रदेश की पुलिस की खराब छवि को पलटने का काम किया है। एटा एसएचओ ने एक वृद्धा को सहारा देकर उसको शकुशल उसके घर पहुंचाया गया, जिसको लेकर बुजुर्ग के घर वाले और क्षेत्र के लोग एटा पुलिस की प्रशंसा करते नजर आ रहे है। शकरौली एसएचओ सत्यवीर सिंह से बात हुई तो उन्होंने अपने एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह को को श्रेय देते हुए बताया कि हमारे एसएसपी साहब क्राइम मीटिंग में क्राइम कंट्रोल के अलावा मानवता का पाठ पढ़ाते है और मीटिंग में पीड़ितों और बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उनकी यथा सम्भव मदद करने के निर्देश देते है इसलिए ये प्रेरणा हमें एटा के एसएसपी साहब से मिली है इसका असली श्रेय उन्ही को जाता है।

आपको अवगत करा दे कि कल शकरौली थानाध्यक्ष सत्यवीर सिंह मय हमराह पुलिस बल जलेसर इसोली रोड, छपेरा चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक बुजुर्ग वृद्ध माता जी पर पड़ी जो कि काफी परेशान नजर आ रही थी और उनके पास लोगों की भीड़ लगी थी तभी एसएचओ शकरौली सत्यवीर सिंह वृद्ध माता जी के पास जाकर देखा तो वो काफी परेशान नजर आ रही थी तभी उनसे परेशानी का कारण पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम कोमल पत्नी स्वर्गीय मान पाल सिंह निवासी नीमखेड़ा बताया। वृद्धा ने कहा कि बेटा मैं सुबह घर से किसी काम से निकली थी और वापस घर जाते समय में रास्ता भटक गई हूँ ओर बहुत परेशान हूं तभी शकरोली एसएचओ सत्यवीर सिंह की जाग गई और वही वृद्ध माताजी की समस्या को देखते हुए थानाध्यक्ष सकरौली ने तत्काल माता जी को पानी पिलवाते हुए कुछ खिलवाया। उसके बाद बताए हुए पते तक जाने वाली बस में स-सम्मान बस में स्वयं माता जी को बैठाकर ऊनके घर तक पहुचाया गया। जिसकी थाना सकरौली पुलिस द्वारा किए गए इस नेक कार्य की क्षेत्र के लोग शकरौली एसएचओ सत्यवीर सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा करते नजर आ रहे है। वही एसएचओ शकरौली इससे पूर्व में भी इसी तरीके के मानवता भरे काम कई बार कर चुके है जिसकी क्षेत्रीय लोग उनकी तारीफ करते नजर आते है।

LIVE TV