ब्रैड हॉग ने चुनी T20 World Cup के लिए भारतीय प्लेइंग XI, इन बड़े नामों को नहीं दी जगह

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाला है। इसके लिए सभी टीमों ने अभी से ही तैयारियां करना शुरू कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अभी से भी अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर रणनीति बना रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।

हॉग ने खुद से चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज को बाहर रखा है। हॉग ने अपने यू-ट्यूब में भारतीय प्लेइंग इलेवन को चुनते वक्त कहा कि, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को अटैक करने वाले खिलाड़ी चाहिए, ऐसे में मुझे लगता है कि कप्तान विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। ह़ॉग ने नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। इसके अलावा ब्रैड हॉग ने नंबर 4 पर केएल राहुल को तो वहीं नंबर 5 विकेट ऋषभ पंत को चुना है। पंत को हॉग ने विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी है। ऋषभ को चुनते वक्त हॉग ने कहा कि, पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसको मैच स्थिति के अनुसार उनकी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है। बतौर ऑलराउंडर हॉग ने हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है।

इसके अलावा हॉ़ग ने अपनी इस टीम में कुलदीप यादव को नहीं चुना है लेकिन युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल किया है। हॉग का मानना है कि श्रीलंका के दौरे पर यदि कुलदीप अच्छा परफॉर्मेंस कर पाए तो ही उनका चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हो पाएगा। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने तेज गेंदबाज के लिए भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को पंसद किया है। हॉ़ग ने कहा कि स्विंग गेंदबाजों को टीम में चयन कर भारत तेज गेंदबाजी डिपार्टमें को मजबूत कर सकता है। बैड हॉग ने श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी है।

ब्रैड हॉग द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइगं XI
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल

LIVE TV