ब्रिस्बेन टेस्ट का चौथा दिन: वीरेंद्र सहवाग का कॉम्प्लिमेंट कहा- इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है

AUSvsIND के बीच चौथा निर्णायक मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए मैच के आखिरी दिन 324 रनों की जरूरत होगी। मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान पांच विकेट झटके। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सिराज की जमकर तारीफ की है।

सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है, सिराज। पहली ही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहा है और वह फ्रंट से लीड कर रहा है। जिस तरह से इस दौरे पर नए लड़कों ने भारत के लिए प्रदर्शन किया है, यह लंबे समय तक हमारी यादों में रहेगा। अगर हम ट्रॉफी रिटेन करते हैं तो यह एकदम ठीक होगा।’

LIVE TV