ब्राजील में माइक्रोसेफेली के 1,700 मामलों की पुष्टि

माइक्रोसेफेली

रियो जी जेनेरियो। ब्राजील में पिछले नौ माह के दौरान नवजात शिशुओं में माइक्रोसेफेली के 1,709 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनके जीका वायरस से संबद्ध होने की आशंका जताई जा रही है। इनमें इस घातक बीमारी से जान गंवाने वाले 102 नवजात भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है कि माइक्रोसेफेली के करीब 3,182 मामलों की जांच की जा रही है।

जीका वायरस एडीस एजेप्टिी मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षण डेंगू और चिकनगुनिया रोगों की तुलना में हल्के होते हैं।

यह भी पढें:- दादी-नानी के नुस्‍खे : इन उपायों से कील-मुंहासों का इलाज कर चेहरा बनाएं बेदाग

जीका संक्रमित गर्भवती महिलाओं की संतान माइक्रोसेफेली रोग के साथ जन्म ले सकती हैं, जिसमें शिशु का मस्तिष्क सामान्य से छोटा और अविकसित होता है। इसमें कई अन्य तरह की स्वास्थ्य परेशानियां भी हो सकती हैं।

जीका पूरे लैटिन अमेरिका में चरम पर है, लेकिन ब्राजील में माइक्रोसेली के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है।

LIVE TV