BGT-IND VS AUS: दूसरे टेस्ट के पहले दिन मिला जुला रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन, शमी ने झटके 4 विकेट

बॉर्डर.गावस्कर ट्रॉफी  के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए ।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 93 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सधी शुरुआत दिलाई। हालांकि यह जोड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सकी। तेज गेंदबाज शमी ने वॉर्नर को 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया  दिन का दूसरा सेशन मिला जुला रहा। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 105 रन बनाएए हालांकि उसे तीन झटके भी लगे। उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकम्ब ने 5वें विकेट के लिए 87 बॉल पर 59 रनों की उपयोगी साझेदारी की।

अश्विन,जडेजा के नाम उपलब्धि

रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। अश्विन से पहले अनिल कुंबले यह कारनामा कर चुके हैं। कुंबले के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 विकेट हैं। रवींद्र जडेजा सबसे तेज 250 विकेट और 2500 रन पूरे करने वाले भारतीय बने हैं। दुनिया में वह दूसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 55 टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। जडेजा अपने 62वें टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

पहले दिन का आखिरी सेशन भारतीय टीम के नाम रहा भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम के चार विकेट झटके। साथ ही ओपनर्स ने 21 रन भी जोड़े। इस सेशन में 85 रन बने और चार विकेट गिरे। आखिरी सेशन मे मेहमान टीम ने 64 रन बनाने में 4 विकेट गवा दिये।

LIVE TV