जानिए बैंकिंग के नए नियम, किस काम का कितना लगेगा चार्ज

बैंकिंग के नए नियमनई दिल्ली। देश के कई नामी बैंकों ने मिलकर फैसला किया है कि, अब वो अकाउंट होल्डर्स से तय सीमा से अधिक बार ट्रांजैक्शन करने पर अतरिक्त चार्ज वसूलेंगे। इसके अलावा इन बैंकों ने कुछ सर्विसेज जो अब तक हुआ करती फ्री थी उनपर भी चार्ज लेने की घोषणा की हैं। मौजूदा समय बैंकिंग के नए नियम लाने का ये फैसला आईसीआईसीआई बैंक,एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ही किया है। पर आने वाले समय में दूसरे बैंक भी ऐसे नियम ला सकते हैं। इन नियमों के बारे में आपकी जानकारी होना बेहद जरुरी है।

तो चलिए हम आपको बताते है उन नए नियमों के बारे में जिनकी मदद से बैंक अपने कस्टमर्स से अतिरिक्त चार्ज वसूल सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

  1. आईसीआईसीआई बैंक में एक एक महीने में पहले चार लेन-देन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। उसके बाद प्रति 1,000 रुपये पर 5 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा। यह समान महीने के लिए न्यूनतम 150 रुपये होगा।
  2. थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन के मामले में सीमा 50,000 रुपये प्रतिदिन होगी।
  3. होम ब्रांच के अलावा अन्य शाखाओं के मामले में आईसीआईसीआई बैंक एक महीने में पहली नकद निकासी के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा। लेकिन उसके बाद प्रति 1,000 रुपये पर 5 रुपये का शुल्क लेगा। इसके लिए न्यूनतम शुल्क 150 रुपये रखा गया है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

  1. एचडीएफसी बैंक से 4 बार से अधिक कैश निकालने पर 150 रुपए फीस अदा करनी होगी।
  2. बैंक ने होम ब्रांचेज में फ्री कैश ट्रांजैक्शन दो लाख रुपये पर सीमित कर दिया है। इसके ऊपर कस्टमर्स को न्यूनतम 150 रुपए या पांच रुपये प्रति 1000 रुपए का भुगतान करना होगा।
  3. नॉन-होम ब्रांचेज में मुफ्त लेन-देन 25,000 रुपये है। इसके ऊपर कस्टमर्स को न्यूनतम 150 रुपए या पांच रुपये प्रति 1000 रुपए का भुगतान करना होगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

  1. अप्रैल से एसबीआई अपने सेविंग बैंक अकाउट कस्टमर्स को महीने में फ्री में सिर्फ 3 बार कैश जमा करने की अनुमति देगा। इसके बाद हर लेनदेन पर सर्विस टैक्स के साथ 50 रुपए का चार्ज लगेगा।
  2. करंट अकाउंट के मामले में ये चार्जेज अधिकतम 20,000 रुपए तक भी हो सकते हैं।
  3. अब एसबीआई अकाउंट होल्डर्स को अपने अकाउंट में एक मिनिमम बैलेंस भी मेनटेन करके रखना होगा। ऐसा न होने पर बैंक आपसे फाइन वसूलेगा। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस फाइन को काफी कम रखा गया है।
  4. अगर ग्राहक एसबीआई के एटीएम से पांच से ज्यादा ट्रांजैक्शन करता है, तो हर बार 10 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।
LIVE TV