बेहद सस्ते दाम पर वोटो ने लांच किया ये धांसू फोन, देखें इसकी खासियत

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई कंपनी यूजर को कुछ न कुछ नया देने की कोशिश कर रही है। इन्हीं सब में एक VOTO Mobiles भी है। जिसने भारत में साल 2017 के मध्य से अब तक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। लेकिन अब इस कंपनी ने एक और फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम VOTO V9 है।

फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6,999 रुपये है। यह कंपनी टायर 2 और टायर 3 शहर के यूजर्स को टारगेट कर रही है क्योंकि यहां के लोग बजट कीमत में बेहतर फीचर्स और डिजाइन वाला फोन खरीदना चाहते हैं। इस फोन को कंपनी द्वारा Future Ready Mobile कहा जा रहा है। इसे ऑफलाइन चैनल द्वारा ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

VOTO V9 के फीचर्स

इसमें 2.5डी कर्व्ड 5.85 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसके टॉप पर बड़ी नॉच दी गई है। इसमें फ्रंट कैमरा और कुछ सेंसर्स हैं। यह फोन कर्वी डिजाइन के साथ आता है। इस रियर पैनल स्लिपरी भी नहीं है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। यह फोन 22 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

मतदाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्नैपचैट ने लांच किया टूल

इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

LIVE TV