बेगूसराय में खड़ी हो सकती हैं बड़ी मुश्किलें, तेजस्वी देंगे कन्हैया कुमार को टक्टर…

पटना: आम चुनावों को लेकर सियासी महौल लगातार तेजी पकड़ा जा रहा है। सभी पार्टियां अपने आपको मजबूत करने जुट गई हैं। इसी बीच सीपीआई ने बेगूसराय से कन्हैया को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

जबकि महागठबंधन में अभी सीटों की फाइनल सेटिंग हुई ही नहीं। इसीके चलते आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के चलते बेगूसराय में कन्हैया कुमार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है।

वास्तव में तेजस्वी यादव सीपीआई और सीपीएम के साथ तालमेल नहीं चाहते। हालांकि तेजस्वी का भाकपा माले के प्रति नरम रुख है। वह माले से सीट शेयरिंग करने के मूड में हैं। जबकि माले ने अपनी ओर से सात सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।

लालू यादव का भी तर्क रहा है कि वाम दलों में भाकपा माले को छोड़ और किसी का जनाधार नहीं है। पिछली बार सीपीआई प्रत्याशी बेगूसराय में तीसरे नंबर पर था और उसे एक लाख बानबे हजार कुल वोट मिले थे।

वाम दल कन्हैया को लेकर बेशक बहुत महात्वाकांक्षी और उत्साहित हों पर तेजस्वी यादव सियासत की अपनी नई पीढी़ में कन्हैया कुमार के प्रवेश को बहुत बल नहीं दे रहे।

‘राम जन्मभूमि’ को सेंसर बोर्ड से मिला सर्टिफिकेट, इस दिन होगी रिलीज

इसकी वजह यह कहीं अधिक है कि वह अपने समानांतर एक आक्रामक नेता को नहीं खड़ा होने देना चाहते। यह भी कि विरासत की हिफाजत के ट्रेंड को कन्हैया की धमक से खासा नुकसान संभव है।

LIVE TV