इंडिगो जल्द शुरू करेगा बेंगलुरू से सिंगापुर की सीधी उड़ान

बेंगलुरू से सिंगापुरबेंगलुरू। इंडिगो एयरलाइंस एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए बेंगलुरू से सिंगापुर की सीधी उड़ान शुरू करेगी, जिसका संचालन 10 जून से शुरू किया जाएगा। देश के प्रमुख किफायती विमान कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बजट एयरलाइंस ने यहां एक बयान में कहा, “यात्री 10 जून से 14,242 रुपये में राउंड टिकट बुक कर सकेंगे।”

इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संजय कुमार ने यहां एक बयान में कहा, “बेंगलुरू और सिंगापुर मजबूर व्यापारिक और पर्यटन हब है। इस रूट पर दक्षिण भारत से बड़ी अधिक संख्या में यात्री सफर करते हैं। इस द्वीपीय देश में बड़ी संख्या में रह रही भारतीय आबादी अपने प्रियजनों और विरासत से जुड़ने के लिए लगातार भारत आते रहते हैं।”

गुरुग्राम की यह एयरलाइन रोजना 934 उड़ानें संचालित करती है और देश और विदेश के 46 गंतव्यों को जोड़ती है। इस कंपनी के बेड़े में 134 एयरस ए320 विमान शामिल है।

LIVE TV