बेंगलुरू में ‘टेक इन एशिया’ सम्मेलन छह जुलाई से

बेंगलुरूबेंगलुरू| अगल हफ्ते बेंगलुरू में शुरू होनेवाले टेन इन एशिया सम्मेलन में मुख्य रूप से नई प्रतिभाओं की पहचान करने, उद्यमियों को आकर्षित करने, निवेशक, मीडिया और कारपोरेट समूहों द्वारा भारतीय स्टार्ट अप कंपनियों की छानबीन पर जोर दिया जाएगा। मीडिया, इवेंट और जॉब प्लेटफार्म द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

इसमें ‘टेक इन एशिया’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्रयू वांग के हवाले से बताया गया, “जैसे-जैसे भारत का टेक इकोसिस्टम परिपक्व होता जा रहा है, उद्यमियों और निवेशकों के रूप में हम इस बारे में जानने के उत्सुक है कि वैश्विक स्तर पर स्टार्ट अप और संस्थापक किस प्रकार सफल होते हैं।”

टेक इन एशिया सम्मेलन का आयोजन 6-7 जुलाई को मैनफो कंवेंशन सेंटर में किया जाएगा, जिसमें जापान की अर्थव्यवस्था मंत्रालय के इंफरेमेशन एंड कम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक योशिरो सुवाकी, इस्ट वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर विल्सन क्यूआका, और एप एनी, एपीएसी के कार्यकारी निदेशक जूंडे यू भाग लेंगे।

भारतीय उद्यमियों में फ्रेशडेस्ट के संस्थापक गिरीश मैथ्यूबूटम, ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल, कालारी कैपिटल के कार्यकारी निदेशक वानी कोला शामिल होंगे। ‘टेक इन एशिया’ एक सालाना कार्यक्रम है, जिसका आयोजन सिंगापुर, टोक्यो और जकार्ता में किया जाता है।

LIVE TV