बिहार बना पत्रकारों के लिए कब्रगाह, एक और पत्रकार की गोली मारकर हत्या

बिहार में जंगलराजपटना। बिहार में जंगलराज दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में मंगलवार को एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि पूर्व में हुई सीवान में वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या और सासाराम में पत्रकार धर्मेद्र सिंह हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि बिहार एक बार फिर पत्रकारों के लिए कब्रगाह बन गया है।  पुलिस के अनुसार, पत्रकार ब्रजकिशोर शाम को सलखनी गांव स्थित अपने पिता के चिमनी ईंट-भट्ठा गए थे, तभी एक बोलेरो पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

बिहार में जंगलराज

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पत्रकार को सात गोलियां लगी हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों और लोगों में रोष है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

उल्लेखनीय है कि सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की पिछले साल 13 मई को अखबार के दफ्तर से घर लौटते समय कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस पूरे मामले की जांच फिलहाल केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रही है। दिवंगत पत्रकार की पत्नी आशा रंजन को कुछ दिन पूर्व जान से मारने की धमकी भी मिली है। पिछले साल 12 नवंबर को सासाराम में भी पत्रकार धर्मेद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी।

LIVE TV