बिहार पुलिस में नौकरी पाने का सुनेहरा मौका, निकली 500 पदों पर बंपर भर्ती

बिहार पुलिस ने करीब 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत फॉरेस्ट गार्ड के पद पर भर्ती की जाएगी. Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 04 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार पुलिस ने इस 484 पदों पर भर्ती के लिए आवदेन मांगे हैं. इसके तहत चुने जाने वाले उम्मीदवार का पे-स्केल 21700-69100 रुपये प्रति माह होगा. उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 3 के मुताबिक वेतन दिया जाएगा.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके लिए 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन कर रहे सामान्य/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं.

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें….

> ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 21 जुलाई 2020

> ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 04 सितंबर 2020

> आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 04 सितंबर 2020

LIVE TV