बिना किसी मुख्य अतिथि के ही मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह, कोरोना के चलते सरकार का बड़ा फैसला

देश में कोरोना का कहर अभी भी ठमा नहीं है। इसी बीच होने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार एक बड़ा व एतिहासिक निर्णय लिया गया है। बता दें कि इस बार का 72वां गणतंत्र दिवस बिना किसी विदेशी मेहमान के मनाया जाएगा। इसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की वैश्विक स्थिति के कारण इस तरह का निर्णय बड़ा विचार करने के बाद लिया गया। साथ ही बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर किसी भी देश के प्रमुख को समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी की ओर से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गमतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में न्योता भेजा गया था। लेकिन उन्होंने अपने देश की हालत को ध्यान में रखे हुए इस प्रस्ताव को रद्द करते हुए खेद जताया। पीएम बोरिस के समारोह में न आने के फैसले से भारत ने विदेशी अतिथि को न बुलने का मन बना लिया। इस बार आपको गणतत्र दिवस के अवसर पर कोई विदेशी मेहमान नजर नहीं आएगा।

LIVE TV