‘बाप हवाईजहाज चलाता था और लड़का सायकिल को धक्का दे रहा है’

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।

विजयवर्गीय ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिये राहुल पर तंज कसते हुए एक पोस्ट अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है।

विजयवर्गीय ने लिखा है  

राहुल जी, क्या आप मिसाल और मुहावरे भी नहीं समझते हैं???

अच्छा हाँ! आपसे तो किसी भी प्रकार की समझदारी की उम्मीद रखना बेमानी ही है।

राहुल के विदेश दौरे पर चुटकी

कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी जी, ताकाझांकी का आरोप मत लगाओ, अगर कोई दिन किसी ने वास्तव में ताकाझांकी शुरू कर दी तो बार-बार विदेश जाना भूल जाओगे’।

दरअसल विजयवर्गीय अपने इस बयान के माध्यम से पीएम मोदी के उस बयान का जवाब कांग्रेस को दे रहे थे जिसमे मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर रेनकोट वाला बयान दिया था।

जिसको लेकर दिए कांग्रेस नेता लगातार प्रधानमंत्री पर हमले कर रहे हैं पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी दूसरे के बाथरूम में ताकाझांकी किया करते हैं तभी उन्हें पता है कि मनमोहन जी बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाते हैं।

गठबंधन पर विवादित बोल

सपा से गठबंधन पर बोलते हुए विजयवर्गीय ने एक विवादित ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा राजीव गांधी जी पायलट थे, वो हवाईजहाज चलाते थे, और उनका बेटा सायकिल को धक्का दे रहा है।

LIVE TV