सुस्त चाल के बाद बाजार ने पकड़ी रफ़्तार, 79 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

बाजार मुंबई| देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.39 अंकों की तेजी के साथ 27,915.90 पर और निफ्टी 8,615.25 पर सपाट बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.88 अंकों की गिरावट के साथ 27808.63 पर खुला और 79.39 अंकों या 0.29 फीसदी तेजी के साथ 27,915.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,958.13 के ऊपरी और 27,665.60 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 8.15 अंकों की गिरावट के साथ 8,607.10 पर खुला और 8,615.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,624.85 के ऊपरी और 8,550.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप 139.17 अंकों की गिरावट के साथ 13,282.17 पर और स्मॉलकैप 103.41 अंकों की तेजी के साथ 13,325.57 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों- तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.55 फीसदी), वित्त (0.36 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.12 फीसदी)- में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वाहन (1.36 फीसदी), उपभोक्ता गैरअनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.32 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.01 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.78 फीसदी) और ऊर्जा (0.74 फीसदी)।

LIVE TV