बाइक चोरी करने वाली गैंग का हुआ पर्दाफाश, चेकिंग के दौरान पकडे गए चोर !

रिपोर्ट – अनुज कौशिक

जालौन : जनपद में उरई कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है | पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है | जो बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे |

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की 8 बाइकों को भी बरामद किया है | पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज है |

पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों में बाइक चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ था | जिनकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए सीओ उरई के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी |

जिससे जल्द से जल्द बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा जा सके | इसी क्रम में है कोतवाली पुलिस मंडी गेट पर चेकिंग लगाकर अभियान चला रही थी | उसी दौरान 3 बदमाश चोरी की बाइक के साथ निकल रहे थे |

 

विवाद के चलते पति पत्नी पर लोगों ने किया हमला, कुल्हाड़ी मार कर महिला की हुई मिर्मम हत्या !

 

जब उनसे कागज मांगे लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन तीनों को पुलिस ने पकड़ा और जब पूछताछ की तो उनके पास से कोई कागज नहीं मिले | पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बाइक की बात कबूली |

पुलिस ने जिनको पकड़ा उसमें आशीष दुबे, सोनू वर्मा और प्रताप राजपूत शामिल है जो उरई कोतवाली के ही रहने वाले हैं | जोकि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे |

पूछताछ के दौरान पुलिस को इनके पास से चोरी की 8 बाईके बरामद हुई हैं | इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है | जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है |

 

LIVE TV