बहराइच के नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा पर बढ़ी चौकसी

बहराइच। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय कमांडो के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खुफिया सूत्रों के हवाले से मिले इनपुट के आधार पर बहराइच जिले के सीमावर्ती नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान सीमा की तरफ से हो रहे लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन से देश की सरहद पर लगी सुरक्षा एजेंसियों ने भी चौकसी शुरू कर दी है। भारत नेपाल सीमा की रुपईडीहा सीमा वर्षो से देश विरोधी ताकतों के लिए सबसे मुफीद प्रवेश मार्ग के रूप में भी सामने आ चुकी है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, बहराइच जिले के रुपईडीहा नेपाल बॉर्डर से कई आतंकी संगठनों के सक्रिय सदस्य पहले भी दबोचे जा चुके हैं।

बहराइच

लश्कर-ए-तैयाब, जैश-ए-मोहम्मद, सिमी के साथ साथ आईएसआई और जेकेएलएफ जैसे संगठनों के लिए कारगर रूप से कार्य करने वाले कई देश विरोधी एजेंटो को भारत नेपाल बार्डर से लगी रुपईडीहा सीमा से गिरफ्तार कर उनका खुलासा भी किया जा चुका है।

आतंकी संगठनों के लगातार भारत विरोधी मुहिम के खुलासे से सीमावर्ती जिलों के जिम्मेदारों को मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीमावर्ती नेपाल बॉर्डर के साथ-साथ बहराइच जिले के होटल, बस अड्डों, ढाबों और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजानिक जगहों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक सालिक राम वर्मा के मुताबिक, जिले में संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच और महत्वपूर्ण इलाकों की चौकसी के आदेश भी दिए हैं। साथ ही इंटेलिजेंस की खुफिया सूचनाओं के आधार पर बॉर्डर पर सख्त जांच किए जाने के साथ बॉर्डर पर अलर्ट जारी करते हुए जिले के सभी थानों को भी अलर्ट किया गया है। साथ ही सभी सर्किल अफसरों को भी अपने-अपने इलाकों में सघन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।

LIVE TV