राष्ट्रीय लोकदल :  यूपी में बसों का किराया बढ़ाना न्यायसंगत नहीं

बसों का किरायालखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने प्रदेश सरकार द्वारा बसों का किराया बढाने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बसों का किराया 8 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाना प्रदेश की गरीब जनता के लिए न्यायसंगत नहीं है।

डॉ. अहमद ने कहा कि परिवहन निगम के कर्मचारियों को बोनस एवं वेतन देने की कीमत यात्रियों को चुकानी पड़े, तो यह प्रदेश सरकार के लिए शर्म की बात होगी। वेतन बढ़ाने का श्रेय सरकार ले और उसकी भरपाई गरीब जनता करे, यह न्यायसंगत नहीं है।

उन्होंने कहा कि कई बार डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का बहाना लेकर किराया बढ़ाया जाता है, लेकिन कीमत घटने पर किराया उसी अनुपात में कम नहीं किया जाता।

डॉ. अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार को सुदूर गांवों तक आवागमन की सुविधा की व्यवस्था करनी चाहिए। जिलाधिकारी के माध्यम से जांच कराकर जहां तक संपर्क मार्ग विकसित हैं, वहां तक बसों का आवागमन सुनिश्चित होना चाहिए।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने प्रस्ताव पर पुनर्विचार करे और बसों का किराया बढ़ाने की प्रक्रिया पर रोक लगाए, अन्यथा राष्ट्रीय लोकदल सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा।

LIVE TV