मायावती को टक्‍कर देने को स्वाति सिंह ने कसी कमर

बसपा सुप्रीमो मायावती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्‍पणी के मामले में मऊ जिला जेल से भाजपा से निष्किासित नेता दयाशंकर सिंह को आज रिहा कर दिया गया। रिहा होने के बाद दया शंकर सिंह आज सबसे पहले लखनऊ स्थित अपने घर पहुंचे। परिवार में सबसे मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मायावती के खिलाफ उनकी पत्‍नी स्‍वाति सिंह अगला यूपी का विधानसभा चुनाव लडेंगी।

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि स्वाति भाजपा से लड़ेंगी या किसी और पार्टी से लेकिन दयाशंकर के इस एलान से साफ है कि आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला राजनीतिक रूप से दोनों के लिए फायदेमंद रहा है।  दयाशंकर द्वारा मायावती पर की गयी टिप्पणी के बाद स्वाति सिंह खुलकर मैदान में आयी। उन्होंने मायावती के राज्यसभा में दिये बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि दयाशंकर ने जो भी कहा है वो अपनी पत्नी अपनी बेटी के लिए कहा है।

दयाशंकर के बयान के बाद एक राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था। मायावती ने दयाशंकर के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किया। कई राज्यों में नेताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। स्वाति सिंह ने इस बयानों पर आपत्ति दर्ज करायी थी और दोषी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की थी।

इस विरोध प्रदर्शन के बाद स्वाति सिंह ने मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे पति के खिलाफ कार्रवाई हुई उनसे पद छीन लिया गया, भाजपा के बड़े नेताओं ने माफी मांगी, लेकिन जब उसी तरह की टिप्पणी उनके परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ की गयी तो मायावती चुप क्यों हैं माफी क्यों नहीं मांग रही हैं।

हालांकि स्‍वाति सिंह ने बसपा महाचचिव स‍हित कई नेताओं के ऊपर पास्‍को एक्‍ट के तहत हजरत गंज में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें लखनऊ पुलिस ने कई लोगों को नोटिस भी जारी किया है।

 

LIVE TV