बसपा की नीतियों को दरकिनार कर सपा की मीटिंग में पहुंचे बसपा सांसद

REPORT- RAJ SAINI

जौनपुर-बसपा सुप्रीमो मायावती सपा के प्रति आंखे तरेरे हुए है और लोकसभा चुनाव के गठबंधन को भी खत्म कर दिया है । पर जौनपुर के बसपा सांसद लोकसभा में बसपा के उपनेता श्याम सिंह यादव को बसपा सुप्रीमो की कोई परवाह नही है ।

बसपा सांसद आज जौनपुर में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बसपा की नीतियों को नज़रअंदाज़ करते हुए शिरकत करने पहुच गए ।

जब पत्रकरो ने उनसे मायावती द्वारा गठबंधन खत्म करने की बात पूछी गयी तो सांसद जी ने कहा कि मैं किसी से डरता नही , हम बार बार समाजवादी पार्टी की मीटिंग और कार्यालय में आएंगे । समाजवादी पार्टी ने हमको चुनाव जीताने में मेहनत की है ।

इसलिए हम बार बार आएंगे । वही उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती का हम सम्मान करते है वो हमारी मुखिया है ।

खुशखबरी! 10वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर हो रही हैं बम्पर भर्तियां , ऐसे करें आवेदन…

इससे साफ जाहिर है कि इस बात को नरजअंदाज नहीं किया जा सकता कि सपा से गठबंधन के बाद ही बसपा वापस ट्रैक पर आ पाई थी। इस बात को बासप में सभी लोग मानते हैं । हालांकि अभी चुनाव को समय कॉफी बचा हुआ है दोनों पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं।

LIVE TV