मोदी का यह हथियार बताएगा बलूचिस्‍तान की असलियत, औंधे मुंह गिरेगा पाकिस्तान

बलूचिस्‍तानदिल्ली । भारत ने आतंक के पनाहगार पाकिस्‍तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब करने का पूरा इंतजाम कर लिया है। जैसे को तैसा की तर्ज पर भारत ने अंतर्राष्‍ट्रीय मंच पर कश्‍मीर को मुद्दा बनाकर  भुनाने वाले पाक को अब बलूचिस्‍तान पर हर तरफ से घेरेगा।

बलूचिस्‍तान के लिए भारत ने बनाया वेबसाइट

इसके लिए प्रसार भारती शुक्रवार शाम को आकाशवाणी की बलूची सेवा के लिए एक वेबसाइट और मोबाइल एप की शुरुआत करने जा रही है। इस वेबसाइट के माध्‍यम से बलूचिस्‍तान के दुनिया भर में फैले लोगों की आवाज उठाने के लिए एक मंच तैयार होगा जिससे उनकी आवाज दुनिया के अन्‍य देशों के सामने आए और पाक की करतूतें बेनकाब हों। इस बलूची वेबसाइट और मोबाइल एप की शुरूआत प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश करेंगे।

गौरतलब है कि आकाशवाणी की वेब सेवा को इस भाषा में शुरू करने का कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण की पृष्ठभूमि में उठाया गया है। जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों पर पाकिस्तान के अत्याचार के मुद्दे को उठाया था।

बता दें कि आकाशवाणी द्वारा मई, 1974 में बलूची भाषा में प्रसारण की सेवा प्रारंभ की गई थी। आकाशवाणी के इन प्रयासों से पहले डीडी न्यूज ने बलूच रिपब्लिकन पार्टी के नेता बी बुगती का साक्षात्कार लेने के लिए अपनी एक टीम जिनेवा भेजी थी। इसके साथ ही इस कोशिश के बाद पाकिस्तान की तिलमिलाहट लगातार बढ़ रही है। पाक बलूचिस्तान मामले में भारत को नहीं बोलने की बात दोहरा रहा है।

LIVE TV