बर्फबारी और बारिश ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किया बंद, लोगों की बढ़ी मुसीबतें…

रिपोर्ट- हेमकान्त नौटियाल

 

उत्तरकाशी- पिछले 2 दिनों से मौसम काफी खराब है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां भारी बर्फबारी हो रही है तो निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है जिससे आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है.

 

बर्फ

बताते चलें कि मार्च माह में जनवरी जैसी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं गंगोत्री, हर्षिल,झाला,सुखी, यमुनोत्री धाम में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. बारिश और बर्फबारी के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बन्द हो रहा तो कहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लेंड स्लाइड होने के  कारण बन्द हो रहा है.  कहीं भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द हो रहा है तो कई क्षेत्रों में  बारिश और बर्फबारी के कारण विधुत आपूर्ति भी बाधित है जिसके कारण आम लोगों की मुसीबत बर्फबारी और बारिश ने बढ़ा दी है.

 

वहीं बता दें कि, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जहां भारी बर्फबारी के कारण बन्द है तो जिला प्रशासन की और से स्नो कटर के द्वारा मार्ग खोला जा रहा है.

 

 

LIVE TV