बनारस : रैपिड बस को राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

रैपिड बसवाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी से अब राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, फैजाबाद और शक्तिनगर का सफर आसान हो जाएगा। शनिवार को हाईस्पीड रैपिड लाइन बस सेवा का शुभारंभ हो गया। रैपिड लाइन  बस सेवा का शुभारंभ प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने किया। उन्होंने कैंट बस स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में बस के सामने नारियल तोड़ी और झंडी दिखाई। इसके बाद ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे के साथ ड्राइवर बस लेकर रवाना हुआ।

रैपिड बस शुभारंभ कार्यक्रम में बसों की दिक्कतों का हुआ जिक्र

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने सिटी बसों के संचालन में हो रही दिक्कतों का जिक्र किया। उन्होंने सिटी बसों के लिए स्टेशन बनाने की जगह की मांग की। इस मांग पर राज्यमंत्री ने कहा कि इसका फैसला जल्द हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि लंका या सारनाथ में सिटी बस स्टेशन के लिए जगह मिलेगी। इसके लिए जिलाधिकारी से बात कर सारी कागजी कार्रवाई पूरा करवाएंगे।

LIVE TV