बड़ा हादसा: क्षतिग्रस्त हुआ एयरफोर्स का MIG-21 विमान, ऊँचाई से कूदने पर पायलट की मौत

भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान बीती गुरुवार रात को दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं मौके पर ही पायलट की भी दुखद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विमान पंजाब स्थित मोगा जिले के गांव लंगियाना के पास दुर्घटनाग्रस्त पाया गया। बताया जा रहा है कि विमान पायलट अभिनव चौधरी उड़ा रहे थे। राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से इस विमान ने उड़ान भरी थी। विमान गांव के रिहायशी क्षेत्र से दूर खेतों में क्रैश हुआ।

राहत की बात यह है कि विमान जिस जगह पर क्रैश हुआ वहां कोई बस्ती नहीं थी। खाली मैदान में विमान के पुर्जे गिरे। जानकारी मिलते ही एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलट की तलाश शुरू की। लगभग 4 घंटे बाद पायलट अभिनव चौधरी का शव खेतों से मिला। जिसके बाद शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिसमें पता चला कि अभिनव जो कि ट्रेनी पायलट थे उनके ऊँचाई से कूदने के कारण गले की हड्डी टूट गई और उनकी दुखद मौत हो गई। फिलहाल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने का काम जारी है।

LIVE TV