बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाएगी ‘गो गोल्ड’ कार रैली

नई दिल्ली। भारत में कैंसर से जूझ रहे हजारों बच्चों की देखभाल में जुटी संस्था ‘कैन किड्स कैन इंडिया’ एक अनोखी पहल ‘गो गोल्ड’ यूपी और ताज अभियान के तहत एक कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का का लक्ष्य देश भर में बच्चों के कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर पंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह, सेलेक्ट सिटी मॉल के चेयरमैन इन्दर शर्मा, भूतपूर्व क्रिकेटर अतुल वासन और ‘कैन किड्स कैन इंडिया’ के एम्बेसेडर नवीन तलवार उपस्थित थे।

कैंसर

उत्तर प्रदेश में बच्चों में कैंसर के मामले अधिक पाए गए हैं और इसी कारण इस रैली की शुरुआत इसी राज्य से की गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मजबूत पहल को अपना पूरा समर्थन दिया। उन्होंने ट्वीट कर राज्य में एक अभियान के आयोजन की भी बात कही।

अपने ट्वीट में अखिलेश ने कहा, “कैन किड्स के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘गो गोल्ड’ अभियान चलाएगा। इसके तहत राज्य में कैंसर के खिलाफ जनजागरूकता अभियान और गो गोल्ड अभियान के तहत चलो चलें ताज इवेंट का आयोजन 25 से 27 सितंबर को ताजमहल प्रांगण में किया जाएगा।”

इसमें सामाजिक एकीकरण कार्यक्रम के तहत 1500 कैंसर से पीड़ित बच्चों, उनके परिवार, कैंसर से ठीक हो चुके बच्चों और इससे जुड़े सभी साझीदारों को एक विशेष दौरे पर ताजमहल दिखाने ले जाया जाएगा, जहां ‘गो गोल्ड’ अभियान के तहत बचपन में होने वाले कैंसर पर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

कैनकिड्स की चेयरमैन पूनम बगई ने कहा, “उत्तर प्रदेश में अपने प्रयास से हम कैंसर पीड़ित बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाना चाहते हैं। जिसके तहत कैंसर पीड़ित 1500 बच्चों को नई दिल्ली, लखनऊ और इलाहाबाद से ताजमहल लाया जाएगा। आने वाले समय में लखनऊ, नोएडा, सैफई और गोरखपुर में कैंसर के इलाज की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। सितंबर में यूपी में गो गोल्ड कैंपेन चलाने के लिए राज्य सरकार के अन्य विभाग और विभिन्न जिलों का प्रशासन भी सहयोग कर रहा है।”

इस कार रैली का प्रस्तावित मार्ग करीब 1500 से ज्यादा किमी का होगा। रैली दिल्ली से लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, आगरा होते हुए वापस नई दिल्ली आएगी। इसमें 20-25 ऐसे प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जो कैंसर से जंग जीत चुके है। यह ‘कैनकिड्स’ की अब तक की पांचवी रैली है।

LIVE TV