सेंसेक्स में 45 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ बाज़ार

बंबई स्टॉक एक्सचेंज मुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.07 अंकों की गिरावट के साथ 28,061.14 पर और निफ्टी 11.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,697.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 23.01 अंकों की तेजी के साथ 28,129.22 पर खुला और 45.07 अंकों या 0.16 फीसदी गिरावट के साथ 28,061.14 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,155.68 के ऊपरी और 27,964.91 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 12.15 अंकों की तेजी के साथ 8,721.70 पर खुला और 11.95 अंकों या 0.14 फीसदी गिरावट के साथ 8,697.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,723.70 के ऊपरी और 8,663.80 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट देखी गई। मिडकैप 1.64 अंकों की तेजी के साथ 13,542.62 पर और स्मॉलकैप 3.18 अंकों की गिरावट के साथ 13,222.40 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों धातु (1.00 फीसदी), औद्योगिक (0.71 फीसदी), वाहन (0.62 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.41 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (0.94 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.82 फीसदी), तेल और गैस (0.65 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.56 फीसदी) और ऊर्जा (0.36 फीसदी)।

LIVE TV