बंद हुआ बिजली पानी तो रात 1 बजे किसानों के लिए टैंकर लेने पहुंचे आप विधायक

गणतंत्र दिवस हुए उपद्रव के बीच गुरुवार को योगी सरकार ने प्रदेश में किसानों को प्रदर्शन खत्म करवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से आधी रात तक किसानों से गाजीपुर बॉर्डर खाली करवाने का मौखिक आदेश दिया गया। इस दौरान धरना स्थल पर बिजली की आपूर्ति और पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी। वहीं इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक पूरा समझौता नहीं होता है तब तक वह धरना स्थल खाली नहीं करेंगे।

इस दौरान उन्होंने दिल्ली सीएम से फोन कर पानी और शौचालय की व्यवस्था किया जाने का आरोप लगाया। टिकैत ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैनें दिल्ली सीएम से बात की है। उनसे टॉयलेट और पानी की मांग की है।

इसी बीच रात तकरीबन एक बजे आप के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार पानी का टैंकर लेने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट पर पहुंची। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अभी रात में किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली सीएम से पीने के पानी की व्यवस्था की अपील की थई। किसानों के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर अभी पानी के टैंकर लेने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट पर पहुंचा।

LIVE TV