फेसबुक के कर्मचारियों के लिए कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचाया हुआ है। जिसके चलते जन-मानस की आम जिंदगी में रहन-सहन के तरीके में बदलाव आया है। न केवल रहन-सहन के तरीके में बल्कि इस महामारी के प्रकोप की वजह से दुनियाभर में काम करने के तरीके में भी बड़ा बदलाव आया है और कंपनियों के ज्यादातर कर्मचारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर से काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में फेसबुक कंपनी के प्रवक्ता का एक बड़ा बयान सामने आया है।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के लगातार हो रहे प्रसार के कारण कंपनी ने कर्मचारियों को जुलाई 2021 तक घर से काम करने की अनुमति दी है। इसके साथ ही कंपनी के सभी इम्पलॉइज़ को घर से काम करने के लिए कार्य से संबंधित ज़रूरी उपकरण और सामान खरीदने के लिए 1,000 डॉलर अतिरिक्त दिए जाने का एलान किया है। आपको बता दें, इससे पहले फेसबुक ने अपने कर्मचारियों को 2020 के अंत तक घर से काम अनुमति दी थी।

LIVE TV