फेक और फर्जी न्यूज को लेकर SC सख्त, ट्वीटर को भेजा नोटिस

सोशल मीडिया पर बढ़ते फेक और फर्जी न्यूज पर निंत्रण कसने को लेकर उच्चतन न्यायलय में दायर याचिका पर बीते दिन फैसला लिया गया। जिसमें न्यायलय ने सोशल मीडिया प्लैटफार्म ट्वीटर को नोटिस भेजा है। बता दें कि न्यायलय में दायर याचिका में भड़काऊ मैसेज पर लगाम लगाने के लिए तंत्र विकसित करने की गुहार लगाई गई है।

आपको बता दें कि उच्चतम न्यायलय से फर्जी न्यूज को लेकर लगाम कसने की गुहार भाजपा नेता विनीत गोयनका ने दायर की है। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय पीठ ने इस मामले में केंद्र सरकार, ट्वीटर व अन्य को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। साथ ही याचिका को उन याचिकाओं के साथ जोड़ दिया है जिसमें सोशल मीडिया को रेगुलेट करने की मांग कीगई है।

उच्चतम न्यायलय में सुनवाई के दौरान भाजपा नेता का पक्ष रखते हुए वकील अश्विनी कुमार दुबे ने पीठ को अपनी दलील दी। उन्होंने ट्वीटर को लेकर कहा कि भारत विरोधी कंटेंट और नफरत फैलाने वाले विज्ञापनों पर लगामके लिए तंत्र विकसित करने की दरकार है। बता दें कि याचिका में कहा गया है कि इंटरनेट पर चलने वाले कंटेंट को लेकर कोई ऐसा तंत्र विकसित करना चाहिए जो इन फर्जी और फेक न्यूज पर रोक लगा सके। साथ ही दावा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया खास तौर से ट्वीटर का लोग भारत विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। वे इसके जरिए भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देरहे हैं।

LIVE TV