…फिर हुई मैच फिक्सिंग, इस बार मामला है गंभीर

मैच फिक्सिंगलंदन। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की टेनिस इंटेग्रिटी युनिट (टीआईयू) ने इस वर्ष विंबलडन में हुए एक मैच में कथित मैच फिक्सिंग की जांच शुरू कर दी है। ख़बरों के मुताबिक , टीआईयू ने सट्टेबाजी के संदिग्ध आंकड़ों के मद्देनजर यह जांच शुरू की है, हालांकि टीयूआई ने इस बात का खुलासा नहीं किया है वह किसी मैच की जांच कर रहा है।

गौरतलब है कि टीयूआई पहले से ही इस वर्ष अमेरिकी ओपन में पहले दौर के एक मैच की जांच कर रहा है। यह मैच वितालिया डायाचेंको और टीमिया बासिंज्की के बीच हुआ था।

ख़बरों की माने तो , टीयूआई को जुलाई से सितंबर के बीच 96 अलर्ट मिले थे , जिसमें दो अलर्ट विंबलडन और अमेरिकी ओपन को लेकर थे । यह अलर्ट नियामकों और सट्टेबाजी संगठनों की ओर से मिले, जो संदिग्ध सट्टेबाजी पैटर्न दिखाई देने पर अलर्ट भेज सकते हैं।

LIVE TV