फिर बढ़ीं आजम खान की मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट- Faheem khan

रामपुरः यूपी के रामपुर में सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद आज़म खान,तत्कालीन सीओ आले हसन,शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी,सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ज़फर फारूकी फसाहत शानू, इस्लाम ठेकेदार, एस ओ जी सिपाही धर्मन्द्र ,सपा नेता मोहम्मद सालिम सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

आरोप है की दिनांक 15 अक्टूबर 2016 को सुबह 6 बजे रामपुर पब्लिक स्कूल को बनने के लिए यतीम खाना और उसके आस पास के मकानों को तोड़ा जा रहा था उसी वक्त सपा नेता आज़म खान ओर उनके करीबी,तत्कालीन सीओ आले हसन , फसाहत शानू मीडिया प्रभारी इस्लाम ठेकेदार, एस ओ जी सिपाही धर्मन्द्र ,सपा नेता सालिम,ज़फर फारूकी,वसीम रिजवी सहित 25 अज्ञात लोग अचानक घर मे घुस आए ओर मारने पीटने लगे साथ ही घर मे रखे समान व सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी और पालतू तीन भैसे, एक बछड़ा चार बकरिये लूट कर ले गए ओर जाते जाते जान से मारने ओर झुटे मुकदमो में फ़साने की धमकी देकर फरार हो गए।

जिसमे पुलिस ने उनकी कोई कार्यवाही नही की पीडित परिवर लगतार न्याय के लिए 3 साल से भटक रहा था, अब पीड़ित परिवार रामपुर एसपी अजय पाल शर्मा के पास न्याय के लिए गया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तो एसपी ने उनकी पूरी बात सुनते हुए कोतवाली पुलिस को अंजाम खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।

जिसमे कोतवाली पुलिस ने बिना देरी करते हुए सपा नेता आज़म खान ओर उनके करीबी,तत्कालीन सीओ आले हसन , फसाहत शानू मीडिया प्रभारी इस्लाम ठेकेदार, एस ओ जी सिपाही धर्मन्द्र ,सपा नेता सालिम,वसीम रिजवी,ज़फर फारूकी, सहित 25 अज्ञात लोग के ख़िलाफ़ , धारा 452,427,389,395,448,304,,504,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

फ़िलहाल सपा मुखिया अखिलेश यादव के आगमन से एक दिन पूर्व आज़म खानं और सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस प्रशासन ने जता दिया है कि उनकी कार्यवाही अब रुकने वाली नही है,पुलिस आज़म खान सहित उनके करीबी की इस मामले में गंभीरता से जांच में जुट गई है और पीड़ितों द्वारा दिये गए साक्ष्य ओर सबूतों के आधार पर जांच तैयार करेगी।

LIVE TV