प्रियंका गांधी जन्मदिन: 16 साल की कम उम्र से ही देने लग गई थी भाषण, लोग करते थे दादी ‘इंदिरा’ से तुलना

आज यानी 12 जनवरी को प्रियंका गांधी का जन्मदिन बनाया जाता है। इस अवसर पर आज हम आपको प्रियंका गांधी से जुड़ी किुछ बाते बताने जा रहे हैं। बता दें कि प्रियंका 16-17 की कम उम्र में ही राजनीति में आना चाहती थी। वहीं हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि उन्होंने अपना पहला भाषण 16 साल की कम उम्र में दिया था। लेकिन उनके राजनीति में सक्रिय ना होने के कारण उनके भाषण को लोग सुन नहीं पाए। वहीं लोग प्रियंका गांधी की उनकी दादी यानी इंदिरा गांधी के साथ तुलना करते हैं। प्रियंका के हेयर स्टाइल व लुक को देख इंदिरा गांधी की याद जरुर आती है।

♦ मैं राजनीति में नहीं आना चाहती: प्रियंका गांधी

कुछ साल पहले अपने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान प्रियंका गांधी ने बताया कि वे राजनीति में नहीं आना चाहती थी। इस बात को लेकर उन्होंने कहा था कि, “मैं जिस तरह का जीवन जी रही हूं, उसमें खुश हूं। राजनीति के कुछ पहलू ऐसे हैं, जहां मैं खुद को फिट नहीं मानती, फिर भी मैं हमेशा कहती हूं कि किसी को भी ज़िंदगी में ‘कभी नहीं’ कभी नहीं कहना चाहिए।”

दादी इंदिरा गांधी के साथ अक्सर होने वाली तुलना के बीच प्रियंका गांधी अपने पिता राजीव गांधी को लेकर भी कई बार भावुक दिखीं। लेकिन जब उनसे एक प्रश्न किया गया कि आपको कौन सबसे ज्यादा प्रभावित करता है दादी या पिता ? इस प्रस्न पर अपने जवाब में प्रियंका ने बताया कि, “हालांकि लोग मेरी दादी जैसा मुझे समझते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि राहुल में इंदिरा गांधी जैसे गुण ज़्यादा हैं और मैं अपने पिता जैसी ज़्यादा हूं।”

LIVE TV