प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, पुंछ और राजौरी में बनेंगे 400 नए बंकर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और यहां के लोगों को और भी ज्यादा सुरक्षा प्रदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक बड़े फैसले पर अपनी मुंहर लगाई है।

यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरा माहौल चल रहा है और भारतीय सुरक्षाबलों को पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और पाक सेना द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने की संभावना भी बढ़ गई है। दरअसल यहां के पुंछ और राजौरी में 400 से अधिक व्यक्तिगत बंकर बनाए जाने की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी घई है।

नए फैसले के तहत यहां पर सेना के लिए 400 व्यक्तिगत बंकरों का निर्माण किया जाएगा। बताते चलें कि पाकिस्तानी सेना पिछले एक हफ्ते से लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रही है।

ऐसे में भारी गोलाबारी के चलते यह व्यवस्था की जा रही है। इन बंकरों के जल्द से जल्द निर्माण के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के जरिए कोष उपलब्ध कराया जाएगा।

एक सराकरी प्रवक्ता ने बताया कि “सीमा पार से पाक सेना द्वारा भारी गोलाबारी को देखते हुए प्रशासन ने पुंछ और राजौरी में 200-200 अतिरिक्त व्यक्तिगत बंकर बनाने को मंजरू प्रदान की है।

चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर यूपी में शुरू करेगी ये मुहिम…

निर्धारित विनिर्देशों के मुताबिक ये बंकर अगले एक महीने में बना लिए जाएंगे।“ यहां के स्थानीय लोगों का भी कहना है कि सीमा पार से होने वाली गोलीबारी से कापी ज्यादा मात्रा में बंकर प्रभावित होते रहते हैं। ऐसे में यहां पर लोगों को सुरक्षित स्थान प्रदान करने के लिए सेना के बंकर उपलब्ध करा दिए जाते हैं।

LIVE TV