प्रशासन की बड़ी लापरवाही! बच्चों के सिर पर मंडरा रही मौत

महोबा में एक ऐसा मामला सामने आया जो प्रशासनिक लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है | सरकार जहाँ बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है वहीं महोबा के एक विद्यालय में मासूमों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है |

जब लाइव टुडे की टीम मौके पर पहुँची तो शहर के बजरिया स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के बीचों बीच कैंपस में हाईटेंशन तार पाए गए जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है |
लगभग 200 बच्चे अपनी किस्मत से शिक्षा ले रहे हैं ।

जब से स्कूल है तभी से विद्युत तार मौजूद हैं फिर भी वर्षो से तार क्यो नही हटाये गए ये एक बड़ा सवाल है ।स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे खेलते वक़्त डरे सहमे रहते है तो घबराए हुए अविभावक भी चाहते है कि हाईटेंशन तार को हटाया जाए |

वहीं शिक्षकों की माने तो कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन आज तक जिम्मेवारों द्वारा कभी हाईटेंसन लाइन को अलग नही किया गया और न ही अलग करने का प्रयास किया गया |

News Live – मेरठ से बड़ी खबर , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित मलिक पर जानलेवा हमला…

2013 में भी तार टूट कर विद्यालय में गिर गया था और एक बड़ी घटना होने से बची थी , बावजूद इसके आज भी विद्युत तार ज्यों के त्यों बने हुए हैं |

LIVE TV