राम के बाद निशाने पर भगवान कृष्‍ण, मामला सुन खौल उठेगा भक्‍तों का खून  

प्रशांत भूषणनई दिल्‍ली। सुप्रीमकोर्ट के वकील प्रशांत भूषण एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला उनके द्वारा भगवान कृष्ण को लेकर दी गई एक विवादित टिप्पणी का है। भूषण ने एंटी-रोमियो स्क्वॉड की आलोचना करते हुए भगवान कृष्ण को छेड़खानी करने वाला बताया। जबकि रोमियो को प्यार करने वाला करार दिया। भूषण की इस टिप्पणी का बीजेपी ने पुरजोर विरोध किया है।

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव का कहना है कि प्रशांत भूषण पहले भारतीय परंपरा और महाकाव्यों का अध्ययन करें, फिर कुछ बोलें। वहीं दूसरी ओर तेजिंदर बग्गा ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने का मन बना लिया है।

प्रशांत भूषण के इस विवादित बयान के बाद ‘हम हिंदू’ के पंडित अजय गौतम ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आईपीसी की धारा 295 के तहत उनके खिलाफ शिकायक दर्ज करवाई है।

प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट कर रोमियो और श्रीकृष्ण की तुलना की।  भूषण ने लिखा, ‘रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। ‘

भूषण ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम ऐंटीकृष्ण स्क्वॉड रख सकें?’

बीजेपी ने किया पलटवार 

प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया। पात्रा ने लिखा,’कृष्ण को समझने में कई जन्म लेने पड़ेंगे। कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए। दुःख की बात है।

मालूम हो कि यूपी चुनाव से पहले बीजेपी ने पूरे प्रदेश में एंटी रोमियो दस्ता गठन करने का वादा किया था।  योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को सीएम पद की शपथ लेने के तत्‍काल बाद ही इस दस्‍ते का गठन किया था।

LIVE TV