मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्रयागराज का दौरा, दिये कई कड़े निर्देश

रिपोर्ट-सैय्यद रजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ संगम पर लगने वाले कुम्भ के कार्यों और जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हॉउस में जिले और कुम्भ मेला के कामों में लगे सभी विभगिय अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में शहर के साथ-साथ मेला क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर संतुष्टी जताई और 15 दिसंबर तक सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया।

इस दौरन मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुम्भ कार्यों का लोकार्पण करेंगे साथ ही शहर में कई विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे और कुम्भ मेले में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुख सुविधाओं के साथ साथ बेहतर व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया।

रेचल ब्रोसनाहन को ‘मीटू मूवमेंट’ से सकारात्मक बदलाव की उम्मीद

यही नहीं मुख्यमंत्री ने मेला और शहर में हो रहे विकास कार्यों की गुणवक्ता का भी विशेष ध्यान रखने की हिदायत दिया। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्टाम्प मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, मंत्री नगर विकास श्री सुरेश कुमार खन्ना, प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत मण्डलायुक्त आशीष कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

घर में के चारो ओर मंडराता है खतरा, आती नही है नींद

समीक्षा बैठक करने के बाद योगी आदित्यनाथ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के बेटे की रिसेप्शन पार्टी में गए । कुछ देर रुकने के बाद योगी आदित्यनाथ कुंभ के विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शहर के बालसन चौराहे पर पहुंचे। बालसन चौराहे पर उन्होंने भरद्वाज आश्रम का निरीक्षण किया और पार्क के अंदर पाई कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश भी दिया । इसके बाद योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र पहुंचे। मेला क्षेत्र में बने कई विभागों के कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद वह मेला क्षेत्र की कामण्ड रूम पहुंचे जहां उन्होंने कमांड रूम का निरीक्षण किया।

LIVE TV