प्रयागराज में पकड़ी गई असलहों की फैक्ट्री, बाप बेटे असलहों के साथ गिरफ्तार

REPORT – SAYED RAJA/Prayagraj

प्रयागराज पुलिस ने असलहों की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। बीते 22 साल से मौत का सामान बनाकर बेचने वाले बाप- बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपियों ने घर मे ही असलहा बनाने की फैक्ट्री बना ली थी साथ ही शहर और यमुनापार इलाके में सप्लाई भी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 7 असलहा और तमंचा बनाने का सामान बरामद किया है.

aslaah factory

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि घूरपुर के अभय राज विश्वकर्मा और उसके बेटे करण को असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। अभय राज असलहा बनाने का माहिर है।

वह 1997 में पहली बार असलहा बनाने के उपकरण के साथ पकड़ा गया था इसके बाद वह चार बार जेल जा चुका है लेकिन जमानत पर छूटने के बाद फिर इसी धंधे में लिप्त हो जाता है।

राजधानी के पारा इलाके में प्लाईवुड फैक्टरी में लगी आग, एक घंटे बाद पहुंचे दमकलकर्मी

इस बार पुलिस ने अभय राज और उसके बेटे करण विश्वकर्मा को 7 तमंचा ,कारतूस, अर्ध निर्मित तमंचा ,स्प्रिंग ,आरी ,कोल ,ब्लेड, रोड आदि के साथ गिरफ्तार किया है।

अभयराज महज़ 3 से ₹4000 में एक तमंचा बना कर भेजता था यमुनापार के दो लोगों को तमंचे की सप्लाई करने लगा था। पुलिस उन दोनों युवकों की तलाश कर रही है ।

LIVE TV