प्रत्‍यूषा की जिंदगी के दर्द से नहीं रूबरू हो पाएंगे दर्शक

प्रत्यू्षा की आखरी शॉर्ट फिल्ममुंबई। काम्‍या पंजाबी ने बीते दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी बेस्‍ट फ्रेंड प्रत्यू्षा की आखरी शॉर्ट फिल्म का ट्रेलर लॉन्‍च किया था। शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह न सके’ के ट्रेलर में प्रत्‍यूषा की असल जिंदगी की उलझनों का जिक्र और उनकी कुछ झलकियां दिखाई गई थीं। ट्रेलर के लॉन्‍च होते ही प्रत्‍यूषा के बॉयफ्रेंड ने हंगामा खड़ाकर काम्‍या के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया था। कोर्ट के फैसले ने काम्‍या को बड़ा झटका दिया है।

राहुल के वकील ने कोर्ट में प्रत्‍यूषा की आखरी शॉर्ट फिल्‍म की रिलीज पर स्‍टे लगाने की गुहार की थी। राहुल ने इस शॉर्ट फिल्‍म का विरोध करते हुए काम्‍या के खिलाफ अपना गुस्‍सा व्‍यक्‍त किया था। उनके मुताबिक काम्‍या पैसे और नाम कमाने के लिए प्रत्‍यूषा के नाम का गलत इस्‍तेमाल कर रही हैं।

बॉम्बे सिटी सिविल एंड सेशन कोर्ट में दाखिल की गई राहुल की अर्जी कुबूल कर ली गई है। कोर्ट ने प्रत्यू्षा की आखरी शॉर्ट फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। यह शॉर्ट फिल्‍म आज यानी 1 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली थी।

फिल्‍म पर स्‍टे लगाने के पीछे राहुल के वकील ने कोर्ट के सामने अपनी दलील रखी थी कि इस फिल्‍म के आने से केस के फैसले पर गलत असर पड़ सकता है। उनके मुताबिक फिल्‍म में राहुल की गलत छवि दिखाई गई है। जिसे देखने के बाद लोगों की और कोर्ट की नजर में राहुल गुनहगार साबित हो सकते है। यह फिल्‍म कोर्ट के फैसले को गुमराह कर सकती है।

जबतक केस का फैसला नहीं आ जाता तबतक फिल्‍म के रिलीज होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।

राहुल ने इस फिल्‍म पर सवाल उठा दिया था कि यह फिल्‍म कब और कैसे बनाई। उनके मुताबिक वह प्रत्‍यूषा का सारा शेड्यूल जानते थे। वह हमेशा उनके साथ रहते थे। राहुल के मुताबिक प्रत्‍यूषा ने कभी ऐसी फिल्‍म नहीं की थी। इतना ही नहीं उन्‍होंने फिल्‍म को ‘बोगस’ और ‘फ्रॉड’ तक बता दिया था।

आज प्रत्‍यूषा को दुनिया को अलविदा कहे एक साल हो गए हैं।

LIVE TV