प्यार में बदली दोस्ती और एक-दूसरे पर आया 2 युवतियों का दिल, परिवार से अधिकारियों तक किसी का नहीं चला जोर

रामपुर जिले में दो युवतियों की दोस्ती प्यार में बदलने का मामला सामने आया है। दोनों ही युवतियां एक दूसरे को अपना दिल दे बैठी हैं। इसके चलते दोनों एक साथ रहने के लिए घर से भाग गईं। परिवार वाले जब परेशान हुए तो गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। पुलिस ने युवतियों के गायब होने की बात को गंभीरता से लिया। लेकिन जब दोनों को बरामद किया गया तो उनके प्यार के चर्चे आम हो गए। दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। परिजनों और अधिकारियों के समझाने के बावजूद दोनों कुछ भी मानने को तैयार नहीं है। दोनों के बालिग होने के चलते उनका समलैंगिक विवाह हो गया है।

रामपुर की इस प्रेम कहानी में एक युवती शाहबाद की है तो दूसरी स्वार क्षेत्र की है। दोनों का समलैंगिक विवाह इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। शाहबाद निवासी 24 वर्षीय युवती की स्वार की 20 वर्षीय युवती से दोस्ती हो गई थी। दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदली इसका स्वजनों को भी पता न चल सका। दोनों ने साथ रहने की ठान ली। सप्ताहभर पहले स्वार से युवती घर से भागकर शाहबाद अपनी दोस्त के पास पहुंची। स्वार में उसके परिजन परेशान हुए तो उन्होंने गुमशुदगी दर्ज करवाई। छानबीन में आई पुलिस शाहबाद से युवती के पिता को उठाकर ले गई। इसके बाद शाहबाद की युवती स्वार पहुंची। फिर दोनों के मिलने का पता चला।

दोनों ने वहां पर साथ रहने की इच्छा जाहिर की। स्वार पुलिस ने दोनों को उपजिलाधिकारी के सामने पेश किया। दोनों के बालिग होने के चलते एसडीएम ने उन्हें साथ रहने की इजाजत दे दी। अब दोनों साथ में शाहबाद में रह रही हैं। वहीं एसडीएम स्वार यमुनाधर चौहान ने बताया कि दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। दोनों बालिग हैं लिहाजा उन्हें साथ रहने की अनुमति दे दी गई है।

LIVE TV