पोलिंग बूथ में सब लोग तब हैरान रह गए जब स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा आया वोट देने

नई दिल्ली :  सुभाष वार्ड के लिए कन्या शाला में बने मतदान केंद्र में २० वर्षीय मनीष पाणीग्राही जैसे ही मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में खड़़े हुए बाकी लोग आश्चर्य रह गए। वहीं मनीष की कद काठी किसी स्कूल के छात्र की तरह लग रही थी।

 

मनीष

 

 

एक्सरसाइज करते वक्त आप रोज करते हैं ये 3 सामान्य गलतियां, आज से ही करें बंद

लेकिन जब उनसे बात की गई तो उन्होंने अपना परिचय पत्र दिखाते हुए कहा कि वह २० वर्ष के हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि बस्तर के विकास करने वाले प्रत्याशी और देश का विकास करने वाली सरकार चुनने आए हैं।

पैर व कमर में गंभीर दर्द, फिर भी आए वोट देने –

बता दें की बस्तर में होने वाले मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। यहां के विवेकानंद मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग करने ८० वर्षीय बुर्जग अपने परिवार के साथ पहुंचे। कमर में पट्टा और वॉकर के जरिए चलकर वे मतदान केंद्र पहुंचे और मत का प्र्रयोग किया साथ ही उन्होंने हर उम्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की।

 

 

LIVE TV