पेट्रोल पंप बोनांजा : गुस्साए डीलर्स खटखटाएंगे अदालत का दरवाजा

मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा देश में 55,649 नए पेट्रोल पंप के आवंटन की घोषणा के करीब 72 घंटे बाद पेट्रोल-डीजल रिटेलर्स की शीर्ष निकाय इस फैसले को अदालत में चुनौती देने की योजना बना रहे हैं। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (एआईपीडीए) के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि सरकार का 25 नवंबर को उठाया गया यह कदम उसकी खुद की नीतियों के खिलाफ है और डीलर्स इसकी कानूनी वैधता को चुनौती देंगे।

पेट्रोल पंप बोनांजा

बंसल ने कहा, “एक तरफ सरकार साल 2025 तक पेट्रोल पंप बंद कर उसे वैकल्पिक ईंधन से बदलने की घोषणा करती है। लेकिन, अब वे नए पेट्रोल पंप का आवंटन करने के लिए विज्ञापन दे रहे हैं। तो आखिरकार सही नीति क्या है?”

‘सीबीआई के दुरुपयोग’ पर बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, धरने पर बैठीं राबड़ी देवी

वर्तमान में, भारत में तीन सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसीज) – भारत पेट्रोलियम कॉर्प लि. (बीपीसीएल), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लि. (एचपीसीएल) और इंडियन ऑयल कॉर्प लि. (आईओसीएल) के कुल 56,000 रिटेल पेट्रोल पंप हैं, जबकि निजी कंपनियों के अन्य 6,000 आउटलेट्स हैं।

ओएमसीज के इन ईंधन स्टेशनों पर औसत मासिक बिक्री 120-130 किलोलीटर की होती है और पेट्रोल-डीजल की सालाना मांग करीब 4 फीसदी की दर से बढ़ती है।

एआईपीडीए के राष्ट्रीय प्रवक्ता अली दारुवाला ने कहा कि वर्तमान में कई डीलर इस कारोबार से बाहर निकलना चाहते हैं, लेकिन बाहर निकलने के इच्छुक डीलरों के लिए कोई रास्ता नहीं है, क्योंकि ओएमसीज उन्हें वह जमीन नहीं लौटाएगी, जिस पर पेट्रोल पंप बने हुए हैं।

दारुवाला ने आईएएनएस से कहा, “सरकार एक तरफ जहां बिजली, बॉयफ्यूल, सीएनजी जैसे वैकल्पिक ईंधन ला रही है और वहीं, पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ा रही है। तो ये मौजूदा कारोबार को नुकसान पहुंचानेवाला होगा।”

आकर्षक फीचर्स के साथ अपडेट हुआ UC BROWSER, मिलेगा बहुत कुछ

फेडरेशन ऑफ ऑल महाराष्ट्र पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (एफएएमपीईडीए) के अध्यक्ष उदय लोध ने कहा कि रिटेल आउटलेट को दोगुना करने के प्रस्ताव से वर्तमान और नए आनेवाले डीलरों दोनों की औसत बिक्री घटेगी।

लोध ने कहा, “ऐसी निराशाजनक परिस्थितियों में पेट्रोल पंप डीलर दूसरा कारोबार या चाय-पकौड़े के स्टॉल खोलने पर मजबूर हो जाएंगे, ताकि अपने खर्चो को पूरा कर सकें।”

LIVE TV