पूर्व सीएम रावत का भाजपा पर हमला,कहा जीरो टॉलरेंस का ढोल पीट रही सरकार

पूर्व सीएमहल्द्वानी उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरिश रावत ने मौजूदा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा है भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जीरो टॉलरेंस का ढोल पीट रही है। जिस विकास कार्य को हमने शुरू किया था वो भी वेपटरी हो गया है। भाजपा का चुनावी डबल इंजन वाला शोर धरातल पर आते ही थम गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं के हित में ऐतिहासिक फैसला दिया है। वहीं, राज्य में महिलाओं से जुड़ी सात योजनाओं के लिए सरकार ने बजट बंद कर अपनी असलियत बता दी है।

पूर्व सीएम हरीश रावत सालम क्रांति दिवस में शामिल होने के लिए जा रहे थे। काठगोदाम में पत्रकारों से मुखातिब हरदा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करनी वाली भाजपा एक राजनीतिक तिजारती पार्टी भर है। लोकतंत्र और जनता का इससे अधिक अपमान क्या होगा कि सरकार के कामकाज की समीक्षा आरएसएस कर रहा है।

यह बी पढ़े- अब अपने मोबाइल से बनवाएं जनरल टिकट

उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर सकारात्मक भूमिका के लिए अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भी सक्रिय भूमिका दिखानी चाहिए। अब जरूरत है कि हर धर्म की महिलाओं के लिए सशक्तीकरण की दिशा में नीति बननी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हमारी सरकार में शुरू की गई कन्याधन, वृद्ध महिला पोषण, दुग्ध बोनस योजना, आशाओं को अतिरिक्त मानदेय तथा पेंशन आदि के मामलों में बजट बंद कर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया सोच जाहिर कर दी है।

यह भी पढ़े- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में हल्की बढ़त

हरदा ने देहरादून व आसपास के कॉलेजों में एनएसयूआई की जीत को बड़े बदलाव का संकेत कहा। प्रदेश संगठन में एका और हरदा की भूमिका के सवाल पर वह बोले, चुनावी हार के बाद सबसे सक्रिय संगठन उत्तराखंड का ही है और इसमें कुछ श्रेय मुझे भी जाता है।

कांग्रेस नेतृत्व में समन्वय के सवाल पर थोड़े झल्लाए हरदा बोले, हम कोई वैवाहिक संबंधी नहीं है, बल्कि वैचारिक रूप से जुड़े हैं। इसलिए हर कोई अपने-अपने अंदाज में भूमिका निभा रहा है।

LIVE TV